Bollywood : शादी के बाद पहली बार पति विक्की का बर्थडे मना रहीं कैटरानी, एक्ट्रेस ने बेहद खास तरीके से किया विश…

विक्की कौशाल का जन्म 16 मई 1988 को हुआ था। आज विक्की अपना 34वां जन्मदिन मना रहे है। शादी के बाद ये विक्की का पहला जन्मदिन है। जन्मदिन के मौके पे कैटरीना ने अपने पति को काफी शानदार तरीके से विश किया है। इस वक़्त दोनों कैटरिना के होमटाउन न्यूयॉर्क में छुट्टियाँ मना रहे है।

कैटरीना ने अपनी और विक्की की 2 रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर उन्हें विश किया है। कैटरिना ने कैप्शन में लिखा की –न्यूयॉर्क वाला बर्थडे. कैटरीना इस वक़्त सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नज़र आ रही है। कैरटिना और विक्की ने पिछले साल ही दिसंबर में शादी के 7 फेरे लिए

Related Articles

Back to top button