लिख दूंगा मुकदमा, औलादें तक जाएंगी जेल….कानपुर के धमकीबाज दारोगा का वीडियो वायरल

पुलिस के दो चेहरे होते हैं…एक सख्त और एक रहमदिल…आपने दोनों देख रखे हैं…लेकिन आज आपको एक तीसरा वाले चेहरें के बारे में बताते है। इस चेहरे नाम है…पुलिसवाला गुंडा। अगर आपको कोई मार मारकर अधमरा कर दे…अगर आपका कोई सिर फोड़ दे…अगर आपको कोई गोली मार दे…अगर आप खून से लतपथ हैं….और अगर आप कानपुर के रहने वाले हैं तो आप पुलिसवालों से इंसाफ मांगने मत जाना…नहीं तो इतने मुकदमे लिखे जाएंगे कि आप कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाते लगाते चकरा जाएंगे…और आपकी औलादों को भी जेल भेज दिया जाएगा।

खून से लतपथ इन फरियादियों को देखिए…इनके शरीर से इतना खून बह रहा है कि कोई भी अनहोनी हो सकती है…इनके उपर जानलेवा हमला हुआ है। इंसाफ पाने के लिए पुलिस के पास गये तो पुलिस ने इनके साथ ऐसा व्यवहार किया कि अब ये थाने जाने से थर थर कांप रहे हैं। जैसी धमकी गुंडो माफिया और गैंगस्टर्स देते हैं वो धमकियां अब पुलिसवाले भी देने लगे हैं। यूपी की मित्र पुलिस इतने बेहरम हो जाएगी इसका किसी कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है।

ये बेचारे कानपुर के चौबेपुर के रहने वाले हैं और दबंगों ने पूरे परिवार को लाठियों से पीटा है। इस वीडियो में जितने भी घर के सदस्य हैं उन सबके सिर फूटे हुए हैं। सबके सिर में पट्टियां बंधी हुई हैं और महिलाएं भी घायल हैं। दबंगों ने पूरे परिवार को इतना मारा कि बस जान ही नहीं गई है। बाकी पूरा शरीर जख्मी पड़ा है। इन बेचारों को उम्मीद थी कि थाने जाएंगे तो पुलिसवाले उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाएंगे और अपराधियों को जेल भेजेंगे लेकिन इन्हें क्या पता था पुलिसवाले इन्हें भद्दी भद्दी गालियां देकर थाने से दुत्कार कर भगा देंगे।

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के रखवाले अगर फरियादियों से गाली गलौज करने लगेंगे तो फिर अपराधियों और खाकी वालों में क्या अंतर रह जाएगा। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार जनता से बेहतर संवाद कायम करके पीड़ितों की समस्याओं को प्रमुखता देने की हिदायत देते रहते हैं, लेकिन चौबेपुर का ये गालीबाज दारोगा सरकार के अच्छे प्रयासों पर पानी फेर रहा है। जनता के साथ गालौ गलौज करने वाले इस दारोगा का ऐसा इलाज होना चाहिए जो इस जैसे दारागाओं के लिए नजीर बन जाए। जिससे कि फिर कोई पुलिसवाला इस तरह फरियादियों से गाली गलौज करने की हिम्मत न कर पाए जैसा कि ये गालीबाज दारोगा कर रहा है।

Related Articles

Back to top button