
Desk: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्या कांड में एक नया मोड़ सामने आया है. सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बेटे के हत्या के मामले में समय पर और उचित न्याय न मिलने की बात कही है. इसी के साथ उन्होंने इस मामले कहा है कि यदि उनके बेटे को जल्द से जल्द न्याय नही मिलता है तो वो एक महीने के भीतर देश छोड़ कर चले जाएंगें. उन्होंने कहा है कि अगर जल्द से जल्द उनके बेटे को न्याय नही मिलता है तो वो 25 नवंबर को परिवार के साथ देश छोड़कर चले जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने जो मुकदमा लिखाया है उसे भी वापस ले लेंगे.
अब इस धमकी के बाद मामले की जांच कर रहे एसआईटी प्रमुख जसकरण सिंह बलकौर सिंह के गांव मूसा पहुंचे. जहां उन्होंने सिद्दू के पिता से मुलाकात की . ये मुलाकात करीब 1 घंटे तक चली. एसआईटी प्रमुख के जाने के बाद बलकौर सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जसकरण सिंह ने पहले की तरह आज भी सिद्धू की हत्या में मुख्य रूप से शामिल लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया, गोल्डी बराड़, कनवर आदि के नामों का जिक्र किया.
आपको बता दें कि जसकरण सिंह बलकौर सिंह ने कहा दिवंगत मृत गायक के पिता अभी तक की हुए कार्रवाई से संतुष्ट हैं. उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द गायक की हत्या की साजिश रचने वालों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. दरअसल उनका कहना है जिन्होने गायक के हत्या की प्लानिंग बनाई उनमें से ज्यातर विदेशों में है. ऐसे में उनको पकड़नें में थोड़ी कठिनाई हो रही है.