कानपुर में धधकते सिलेंडर का REEL बना रहा था युवक, तभी हो गया ब्लास्ट; मौत…

महज 50 मीटर की दूरी पर मौजूद युवक दुकान में लगी आग का मोबाइल से वीडियो बना रहा था। सिलेंडर फटने से उसकी मौत हो गई...

भईया, कहीं आप भी कुछ तूफानी करके रील बनाने के शौक़ीन तो नहीं है। अगर हां तो जरा ठहरिये, वरना आपका डर के आगे जीत है वाला ये अंदाज आपकी जान ले सकता है। क्यों चौंक गए ना..? तो हमारी ये खबर आपको भी पढ़ लेना चाहिए, जिसके बाद आप अपनी इस आदत को जरूर बदल लेंगे।

खबर है कि उत्तर प्रदेश के कानपूर से एक ऐसे ही दिल दहला देने वाले मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक अंडे की दुकान में लगी आग के चलते वहां रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई। इस दौरान वहां मौजूद दो युवक आग बुझाने की जगह आग के लपटों में घिरे सिलेंडर और दुकान का रील बनाने लगे। तभी अचानक उस गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ और रील बनाने वाले दोनों युवकों के साथ 2 और युवक घायल हो गए। इस हादसे में मौके पर रील बनाने वाले एक युवक की मौत भी हो गई।

दरअसल, ये पूरा मामला कानपूर में बिल्हौर इलाके के उत्तरीपुरा का है। जहां, मौजूद शराब ठेके के ठीक बगल में एक अंडे की दुकान में आग लग गई थी। इसी दौरान वहां महज 50 मीटर की दूरी पर मौजूद 2 युवक, इस आग को बुझाने की जगह सिलेंडर और दुकान में लगी आग का रील बनाने में जुट गए। वहीं, दूसरे लोग इस तमाशे का मजा ले रहे थे। इसी बीच अचानक गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया।

इस घटना में वहां मौजूद 3 लोग, अमन, छोटे लाल और तुलाई बुरी तरह घायल हो गए। ब्लास्ट के चलते सिलेंडर से निकला एक टुकड़ा वहां मौजूद चौथे निखिल नाम के युवक के सिर में जा घुसा। सुचना मिलते ही पुलिस व अन्य लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां निखिल को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। अब इस हादसे का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

धधक रहे सिलेंडर की बना रहा था वीडियो

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय मृतक निखिल, रील बनाने का शौक़ीन था। जो उत्तरीपुरा के शांति नगर का रहने वाला था। घटना के समय जब दूकान में आग लगी तो उस समय वहां एक गैस सिलिंडर भी मौजूद था। आग की लपटों से वो भी धधक रहा था, जिसको देखने के बाद सबको सिलेंडर के कभी भी ब्लास्ट होने का अंदाज़ा लग चूका था। इस बीच दोनों युवकों ने वहां रील बनाना शुरू कर दिया। जिसके चलते ये सब हुआ।

Related Articles

Back to top button