एक महीने में यूपी सरकार ने 11 हजार से अधिक युवाओं को विभिन्न सरकारी विभाग में दी नौकरियां

सरकार का मानना है कि मिशन रोज़गार के तहत 6 वर्ष में 6 लाख युवाओं को नौकरी दी गई है।

योगी सरकार में युवाओं को मिली पिछले एक महीने में 11000 नौकरियां मिली हैं। यूपी सरकार ने एक महीने में 11000 से अधिक युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी की सौग़ात दी है। सरकार का मानना है कि मिशन रोज़गार के तहत 6 वर्ष में 6 लाख युवाओं को नौकरी दी गई है।

प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के चयनित 1148 पदों पर उप निरीक्षकों को छह जुलाई को और खिलाड़ी कोटे से 227 आरक्षियों को आठ जुलाई को नियुक्ति पत्र दिए थे। प्रदेश सरकार ने मृतक आश्रित से 2500 भर्तियां अतिरिक्त करने का भी काम किया गया है। 7182 ANM स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं SGPGI में नव चयनित 1442 स्टाफ़ नर्सों को भी नियुक्ति पत्र बाँटे गए हैं।

सीएम योगी युवाओं को रोजगार देने को लेकर काफी सक्रिय नजर आते हैं, सीएम ने पारदर्शी व सही ठंग से अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सीएम योगी का कहना है कि यूपी में अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी भेदभाव के होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button