श्रावण महीने में बाबा विश्वनाथ के आरती और सुगम दर्शन का बढ़ा रेट, इस बार बाबा विश्वनाथ का होगा 10 श्रृंगार…

मंगला आरती और रुद्राभिषेक का बढ़ाया गया रेट, 500 की जगह देना होगा 750 रुपए

वाराणसी: श्रावण मास 4 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है, ऐसे में देवालयों में तैयारियां प्रारंभ हो गया है। भगवान शिव की नगरी काशी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए आने वाले लाखो श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन करवाने की व्यवस्था मंदिर प्रशासन करने में जुटी है। वही श्रावण मास में श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में पहुंचने के अनुमान को लेकर मंदिर प्रशासन ने सुगम दर्शन और आरती के रेट में बढ़ोतरी कर दिया है। इसके साथ ही इस बार श्रावण महीने में होने वाले 8 सोमवार को बाबा विश्वनाथ के श्रृंगार का विवरण भी जारी किया गया है।

सुगम दर्शन का बढ़ा रेट, 500 की जगह देना होगा 750 रुपए…

सावन महीने में बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन और आरती के रेट को बढ़ाए जाने को लेकर मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि विगत सावन के महीने को देखकर इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में और ज्यादा इज़ाफा होने वाला है। ऐसे में श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन हो सके और आरती में श्रद्धालुओं के भीड़ को नियंत्रित किया जा सके, इसे लेकर मंदिर प्रशासन ने सुगम दर्शन और कुछ आरतियों के रेट में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। बढ़ाए गए रेट के अनुसार सावन महीने में सुगम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को 500 रुपए देने होंगे, जबकि सावन के सोमवार को सुगन दर्शन के लिए 750 रुपए का टिकट लेना होगा। ऐसे सामान्य दिनों में श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन के लिए 300 रुपए देना पड़ता है।

मंगला आरती और रुद्राभिषेक का बढ़ाया गया रेट…

सावन महीने में मंगला आरती और रुद्राभिषेक के रेट में इजाफा हुआ है। आम दिनों में मंगला आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को 500 रुपए का टिकट लेना होता है, लेकिन सावन महीने में मंगला आरती में शामिल होने के लिए अब 1000 और सावन के सोमवार को 2000 रुपए का टिकट श्रद्धालुओं को लेना पड़ेगा। जबकि मध्यान भोग आरती, सप्तऋषि आरती और रात्रि श्रृंगार / भोग आरती शामिल होने के लिए 300 रुपए का टिकट बढ़ाकर सावन महीने में 500 रुपए कर दिया गया है। वही आम दिनों में रुद्राभिषेक (1 शास्त्री ) का 450 रुपए देना होता है, जो सावन महीने में बढ़ाकर 700 रुपए कर दिया गया है। रुद्राभिषेक ( 5 शास्त्री) 1380 रुपए से बढ़ाकर सावन में 2100 रुपए और सावन के सोमवार को 3000 रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा श्रावण में सन्यासी भोग के लिए सावन महीने में 4500 रुपए और सावन के सोमवार को 7500 रुपए देने होंगे।

सावन में होंगे बाबा विश्वनाथ को 10 श्रृंगार , शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को लेना होगा इतने का टिकट

4 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावण मास में इस बार 8 सोमवार हो रहा है। ऐसे में बाबा श्री काशी विश्वनाथ को इस बार मंदिर प्रशासन द्वारा 10 श्रृंगार किए जाएंगे। मंदिर प्रशासन के अधिकारियों की माने तो पहले सोमवार को बाबा श्री काशी विश्वनाथ के चल प्रतिमा का श्रृंगार किया जाएगा। दूसरे सोमवार को गौरी शंकर ( शंकर पार्वती ) श्रृंगार किया जाएगा। तीसरे सोमवार को अमृत वर्षा श्रृंगार किया जाएगा। चौथे सोमवार को भागीरथी और मासिक पूर्णिमा श्रृंगार किया जाएगा। पांचवे सोमवार को तपस्यारत पार्वती श्रृंगार किया जाएगा। छठे सोमवार को शंकर, पार्वती, गणेश श्रृंगार किया जाएगा। सातवें सोमवार को अर्धनारीश्वर श्रृंगार किया जाएगा। आठवें व आखिरी सावन के सोमवार को रुद्रक्ष श्रृंगार और वार्षिक झूला श्रृंगार किया जाएगा। वही इन श्रृंगारों में शामिल होने के लिए श्रद्धालु को 20 हजार रुपए का टिकट लेना होगा।

रिपोर्ट : नीरज जायसवाल

Related Articles

Back to top button