Delhi में 3 लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन, सीएम केजरीवाल बोलें चुनाव के बाद इस योजना को कर देंगे लागू !

Desk : दिल्ली में 3 लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन किया गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बयान देते हुए कहा कि आप की सरकार में दिल्ली का ये 31वां फ्लाईओवर है. अब दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर हो रहा. उन्होनें कहा कि मैं सबको बधाई देता हूं दिल्ली की बढ़ती हुई प्रगति के लिए, हम मुफ्त स्कूल, मुफ्त पानी, मुफ्त बिजली, बसें, और मुफ्त स्वास्थ्य के अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी काम कर रहे.

आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया है. उन्होनें कहा कि ये रास्ता बनने से 30 मिनट का सफर तीन मिनट में पूरा में होगा. 75 साल ने 63 फ्लाईओवर बने थे. 10 साल में हमारी सरकार में 31 फ्लाईओवर बना दिया. पहले नियत की कमी थी पैसे की कमी नहीं है.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में दो तरह के काम चल रहे हैं. वेलफेयर के काम, जैसे बिजली फ्री कर दी, अच्छे स्कूल और अस्पताल अच्छे बना दिए. दिल्ली की माताओं और बहनों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा ऐलान किया गया. हर महीने उनके पर्स में 1000 रुपए डाला करूंगा. कुछ महिलाओं ने पूछा कि ऐसा होगा क्या? मैने कहा बजट पास हो गया. चुनाव के बाद इसे लागू कर देंगे. दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बेहतर कर रहे हैं. जितनी पाइपलाइन 75 साल के नहीं बनीं हमने 10 साल में बना दिए . आज दिल्ली में बस डबल हो गई.

Related Articles

Back to top button