
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मौचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज होना है। पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारत का मनोबल काफी ऊंचा है, तो जिम्बाब्वे भारत से लगातार 13 हार के बाद इस सिलसिले को रोकने का भरपूर प्रयास करेगी।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारतीय समयानुसार 12:45 पर खेला जाना है। पहले मैच में शानदार जीत के बाद भारत तीन मैंचों की सिरीज में 1-0 से आगे है। इस मैच में जीत दर्ज कर भारत की नजर सीरीज में अजय बढ़त बनाने की होगी तो जिम्बाब्वे की नजर इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 की बराबरी करने की है।
सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर । भारत गेंदबाजी और बल्लेबाज दोनों ही क्षेत्र में जिम्बाब्वे से कई गुना आगे दिखी। दीपक चाहर और अक्षर पटेल की गेंदबाजी तो शुभमन गिल और शिखर धवन की सधी हुई बल्लेबाजी के कारण भारत यह पहला मैच 19 ओवर शेष रहते 10 विकेट से जीत लिया।