Rajasthan News: 7 जनवरी को बंद रहेगा इंटरनेट सेवा, RPSC के पास धारा 144 लागू

Rajasthan News: इस दौरान एसएमएस, एमएमएस, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया सेवा अस्थाई रूप से निलंबित रहेंगी।

Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा को देखते हुए आयोग के भवन से 300 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई है। यह आदेश जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित ने जारी किए हैं। इसके साथ ही कल यानी रविवार को होने वाले आरपीएससी परीक्षा को देखते हुए तीन घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद रहेगा।

भारतीय दीक्षित ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग एक संवैधानिक संस्था है। शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए आयोग भवन की परिधि क्षेत्र में धरना प्रदर्शन कार्यों और लाउडस्पीकर या शोरगुल करने वाले यंत्र प्रतिबंधित करने की आवश्यकता है। क्योंकि इससे आरपीएससी की गरिमा को ठेस पहुंचती है।

आरपीएससी द्वारा आयोजित सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा 2023 की गोपनीयता बनाए रखने के लिए जिला मुख्यालय अजमेर में 7 जनवरी को दोपहर 11 से 2 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा। इस दौरान सभी 2G, 3G, 4G 5G की इंटरनेट सेवा बंद रहेंगी। इस बीच एसएमएस, एमएमएस, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया सेवा अस्थाई रूप से निलंबित रहेंगी।

Related Articles

Back to top button