खेल : रविवार 29 मई को आईपीएल 2022 का विजेता मिल जाएगा, आपको बता दे कि फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा, यह मैच राजस्थान रॉयल और गुजरात सुपर जायंट के बीच होगा. राजस्थान 14 साल बाद आईपीएल का फाइनल खेलने उतरेगी जबकि गुजरात सुपर जायंट अपना पहला फाइनल खेलेगी.
इसके साथ ही आईपीएल में पर्पल कैप की रेस काफी रोचक हो गई है. जबकि ऑरेंज कैप राजस्थान के खिलाडी जोस बटलर को मिलना तय माना जा रहा है, वह इस सीजन में गजब की फॉर्म में चल रहे है.
आपको बता दे कि युजवेंद्र चहल दूसरे क्वालीफायर में बिना विकेट के रहे, जबकि वानिंदु हसरंगा ने एक विकेट लिया जिससे श्रीलंकाई टीम ने 26 विकेट के बराबरी कर ली. अगर चहल फाइनल में बिना विकेट के जाते हैं, तो हसरंगा अपने बेहतर औसत के दम पर पर्पल कैप जीत लेंगे. इस बीच, शुक्रवार को तीन विकेट लेने के बाद इस सीजन के लिए प्रसिद्ध कृष्णा की संख्या 18 हो गई है.