
लखनऊ- आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से प्रारंभ हो गया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हरा दिया. वहीं, आईपीएल 2023 का दूसरा मुकाबला आज लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होना यह. यह मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली के बीच होगा. इसको लेकर शहर में प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. लखनऊ में आज पहली बार होगा आईपीएल का मैच खेला जाना है.
यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे प्रारंभ होगा. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स पर जीत की हैट्रिक लगाने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी. इस मैच को देखते हुए मेट्रो स्टेशन से इकाना स्टेडियम तक ई-बसों का संचालन होगा. काली मिट्टी की पिच पर होने वाला यह मुकाबला हाई स्कोरिंग होगे की संभावना है.
पिच पर तेज गेंदबाजों को बाउंस मिलेगा. यातायात व्यवस्था सुचारू रहे इलके लेकर शहर में 46 स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाई गई है. बिना पास या टिकट के किसी को भी स्टेडयम में इंट्री नहीं मिलेगी.