अमेरिका-इज़राइल पर भड़के ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई,बोले- “ईरानी राष्ट्र कभी आत्मसमर्पण नहीं करेगा!”

डेस्क : ईरान के सर्वोच्च धार्मिक और राजनीतिक नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका और इज़राइल को लेकर बेहद सख्त तेवर दिखाए हैं। खामेनेई ने एक के बाद एक ट्वीट्स में अमेरिका को चेताया और इज़राइल को “ज़ायोनिस्ट शासन” कहकर खुलेआम निशाने पर लिया।

➡️ खामेनेई ने कहा, “ईरानी राष्ट्र किसी भी थोपे गए युद्ध के खिलाफ हमेशा डटा रहा है, और डटा रहेगा।”
➡️ उन्होंने आगे जोड़ा, “जो लोग हमें धमकाते हैं, वो खुद डरे हुए हैं। ईरानी जनता डर के आगे नहीं झुकती।”
➡️ अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर अमेरिका इस युद्ध में कूदा, तो उसे ऐसा नुकसान होगा जिसे वो कभी नहीं भर पाएगा।”
➡️ इज़राइल को लेकर बोले, “ज़ायोनिस्ट शासन के आतंक को करारा जवाब देना होगा। हम उन्हें कोई रहम नहीं दिखाएंगे।”

खामेनेई ने यह भी कहा कि जल्द ही उनका देशव्यापी संबोधन प्रसारित होगा जिसमें वह “काफी अहम संदेश” देंगे।

दूसरी ओर, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि “अमेरिका जानता है खामेनेई कहां छिपे हैं, लेकिन अभी मारेंगे नहीं।” ट्रंप ने बिना शर्त आत्मसमर्पण की मांग करते हुए कहा कि “ईरान अगर अब भी पीछे नहीं हटा, तो वह इतिहास बन जाएगा।”

यह बयानबाज़ी ऐसे वक्त आई है जब ईरान और इज़राइल के बीच तनाव चरम पर है, और अमेरिका खुलकर इज़राइल के पक्ष में खड़ा है। ऐसे में मध्य-पूर्व में हालात अब बेहद विस्फोटक और खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुके हैं।

Related Articles

Back to top button
Včelka s tajemstvím: Výzva pro Vědci vysvětlili, co vám říká Hádanka: najdete chybu za Hádanka pro géniusy: Jak rychle dokážete spočítat melouny?