आपदाओं को रोक पाना हमारे हाथ में नहीं, दुष्प्रभाव को काफी हद तक किया जा सकता है कम

उन्नत भारत अभियान, क्षेत्रीय समन्वय संस्थान, आईआईटी रुड़की द्वारा साउथ एशिया एलायंस ऑफ डिजास्टर रिसर्च इंस्टिट्यूट, आईआईटी रुड़की के सहयोग से एक दिवसीय आपदा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उन्नत भारत अभियान, क्षेत्रीय समन्वय संस्थान, आईआईटी रुड़की द्वारा साउथ एशिया एलायंस ऑफ डिजास्टर रिसर्च इंस्टिट्यूट, आईआईटी रुड़की के सहयोग से एक दिवसीय आपदा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो० के के पन्त ने बादल फटने, जंगल में आग लगने सहित अन्य प्राकृतिक आपदाओं के बचाव के बारे में जानकारी दी।

उत्तराखण्ड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् के महानिदेशक प्रो० दुर्गेश पन्त कि आपदाओं को रोक पाना प्रत्यक्ष तौर पर हमारे हाथ में नहीं है, परन्तु इनके शमन के उपायों से परिचित होकर इनके दुष्प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है। कार्यक्रम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखण्ड राज्य के 34 संस्थाओं से 92 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट- जीशान मलिक

Related Articles

Back to top button