जगद्गुरु रामभद्राचार्य की तबीयत बिगड़ी, बड़ी संख्या में देखने के लिए पहुंचे लोग !

जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज की श्रीराम कथा सुनाते वक्त अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उनको तुरंत आगरा में पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Desk : जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज की श्रीराम कथा सुनाते वक्त अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उनको तुरंत आगरा में पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया. तत्काल डॉक्टरों ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य का इलाज करना शुरु कर दिया. जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों का कहना है कि ठंड लगने से उनकी तबीयत बिगड़ गई है. और उन्हें सीने में दर्द की शिकायत पर भर्ती कराया गया.

बता दें कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य 74 साल की उम्र में तबीयत बिगड़ गई. ऐसे में उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी और सीने में दर्द की शिकायत होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने जांच कर जगद्गुरु रामभद्राचार्य को निमोनिया से फेफड़ों में संक्रमण और ठंड लगने का कारण बताया है. लेकिन काफी हालत खतरे में होने की वजह से उन्हें उत्तराखंड लेकर जाने की तैयारी की गई है.

ऐसे में जगद्गुरु रामभद्राचार्य को एयरलिफ्ट किया जा रहा है. जगद्गुरु रामभद्राचार्य एयर एंबुलेंस से उत्तराखंड जाएंगे. साथ में 3 डॉक्टरों की स्पेशल टीम निगरानी के लिए रहेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार रामभद्राचार्य की हालत स्थिर है. पुष्पांजलि अस्पताल से खेरिया एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए. रामभद्राचार्य को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचे. और अस्पताल के अंदर,बाहर पुलिस फोर्स तैनात किया गया.

Related Articles

Back to top button