UP News: जेपी नड्डा, सीएम योगी का बस्ती और गोरखपुर दौरा, सांसद खेल महाकुंभ का करेंगे शुभारंभ

गोरखपुर के एनेक्सी भवन में आयोजित होने वाली बैठक में गोरखपुर क्षेत्र के पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष, गोरखपुर क्षेत्र में रहने वाले प्रदेश पदाधिकारी और पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के प्रमुख शामिल होंगे।

UP News: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी बुधवार को बस्ती में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद दोनो गोरखपुर में आयोजित भाजपा की संगठनात्मक बैठक को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहेंगे। गोरखपुर के एनेक्सी भवन में आयोजित होने वाली बैठक में गोरखपुर क्षेत्र के पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष, गोरखपुर क्षेत्र में रहने वाले प्रदेश पदाधिकारी और पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के प्रमुख शामिल होंगे।

क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी ने बताया कि जेपी नड्डा आज सुबह करीब 11 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेगें। यहां से बस्ती जाएंगे। यहां आयोजित होने वाले खेल महाकुंभ में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम योगी वहां मौजूद रहेंगे। वहां से एनेक्सी भवन पहुंचेगे। बैठक को संबोधित करने के बाद जेपी नड्डा दिल्ली के रवाना हो जाएंगे।

सीएम योगी भी सांसद खेल महाकुंभ 3.0 के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन 12.30 बजे सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजन किया जाना है। बता दें कि 20-29 दिसंबर तक सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन होना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 दिसंबर को संत कबीर नगर में आयोजित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी शामिल होंगे। इसके लिए वह सुबह 10 बजे बघौली ब्लाक के करौंदी गांव में बने हेलीपैड उतरेंगे। सीएम योगी का वहां पर करीब एक घंटे का प्रोग्राम है इसके बाद अयोध्या के लिए रवाना हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button