Kangana Ranaut की फिल्म Dhaakad बड़े पर्दे पर फ्लॉप, अब OTT पर भी नही मिल रही जगह…

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की हालिया रिलीज फिल्म धाकड़ बूरी तरह बड़े पर्दे पर फ्लॉप रही। कंगना की यह फिल्म उनके फैंस की उम्मीदों पर खड़ी उतरने में नाकामयाब रही है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कमाई ना करना और फेल होना अलग बात है. पर कंगना की फिल्म के साथ जो हुआ वो किसी डरावने सपने से कम नहीं। फिल्म के लिए 4 करोड़ तक कमाना मुश्किल हो रहा है. इतनी बुरी फ्लॉप शायद ही कंगना ने अपने आज तक के करियर में पहले कभी देखी हो।

20 मई को रिलीज़ हुई कंगना रनौत की धाकड़ ने कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया के आगे घुटने टेक दिए है। कंगना ने अपनी फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन किया था पर फिर भी थिएटर में लोगो की पहली पसंद भूल भुलैया 2 है. जहा भूल भुलैया 2 ने पहले दिन 14 करोड़ का मुनाफ़ा किया वही धाकड़ ने पहले दिन महज 1.25 करोड़ का ही मुनाफा कर पायी।

फिल्म ने दूसरे दिन भी कोई खास कमाई नहीं की। तीसरे दिन फिल्म ने 50 लाख की कमाई की। जिसको देखते हुए सिनेमघरों में धाकड़ की स्क्रीन्स भी घटती जा रही है। रिपोट्र्स के मुताबिक धाकड़ की 250 – 300 स्क्रीन्स कम कर दी गयी है। कंगना की यह फिल्म बहुत बुरी तरह पिट गयी है। प्रड्यूसर्स अब उम्मीद नहीं कर सकते कि ओटीटी और सेटेलाइट राइट्स अच्छे अमाउंट में बिकेंगे। फिल्म को लेकर निगेटिव माहौल पहले ही बन चुका है। दूसरा, ये एडल्ट फिल्म है। इसके टीवी प्रीमियर के लिए सर्टिफिकेट दोबारा से लेना पड़ेगा, जो एक आम प्रोसेस है। ”

Related Articles

Back to top button