
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी सर्वे मामले पर बोलते हुए कहा, जैसे मथूरा के कड़- कड़ में श्री कृष्ण है, जैसे अयोध्या के कड़- कड़ में श्री राम है। वैसे काशी के कड़-कड़ में महादेव है। उनको किसी स्ट्रक्चर की जरूरत नही है। वो कड़-कड़ में है।
बता दें कंगना इन दिनों अपनी अपकमिंग ‘धाकड़’ की प्रमोशन में लगी हुई है। इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग ‘तू है धाकड़’ को रिलीज करने के लिए इनकी टीम वाराणसी पहुंची थी। जहां, गंगा नदी के किनारे टाइटल सॉन्ग ‘तू है धाकड़’ तैरती एलईडी स्क्रीन (floating LED screen) पर रिलीज किया गया। गाने के बारे में बात करते हुए, कंगना रनौत ने कहा कि हमने अपने प्रचार अभियान के आखिरी चरण के दौरान ‘तू है धाकड़’ को रिलीज किया है, क्योंकि यह गाना फिल्म के नाम को सेट करता है। यह एजेंट अग्नि को एक अजेय बल के रूप में दिखाता है। गाने में मेरे चरित्र के धैर्य और उसकी क्षमताओं को दिखाया गया।