
बॉलीवुड की मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती है. अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर भी कंगना अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. कंगना रनौत की बड़ी फैन फॉलोइंग है, लेकिन फिर भी एक्ट्रेस को लगता है कि उनकी शादी नहीं हो पाएगी. अब इसकी क्या वजह है एक्ट्रेस ने इसका भी खुलासा किया है. क्यों नहीं हो रही कंगना की शादी? कंगना रनौत ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि वे शादी नहीं कर पा रही हैं, क्योंकि लोग उनके बारे में ऐसी अफवाहें फैलाते रहते हैं कि वो बहुत लड़ाकू हैं और लोगों से जबरदस्ती लड़ती हैं. कंगना ने इंटरव्यू में मजाकिया अंदाज में कहा कि इस तरह की अफवाहों ने उनके बारे में एक सोच कायम कर दी है, जिसकी वजह से उन्हें परफेक्ट मैच नहीं मिल रहा है.

जल्द ही कंगना की एक्शन फिल्म धाकड़ बड़े पर्दे पर आने वाली है। इस फिल्म में कंगना एक्शन करती दिखाई देंगी। ऐसे में सिद्धार्थ कनन संग इंटरव्यू में कंगना से पूछा गया कि क्या वो रियल लाइफ में अपनी फिल्म के कैरेक्टर जितनी धाकड़ हैं? इसपर एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा- ऐसा भी नहीं है. रियल लाइफ में मैं किसे मारूंगी. मैं शादी नहीं कर पा रही हूं, क्योंकि आप लोग मेरे बारे में इस तरह की अफवाहें फैला रहे हैं.