
कानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहा, घर के बाहर सो रहे युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। युवक के सीने,पेट और पीठ पर चाकू से कई वार किए गए। हमले के बाद युवक की हालत नाजुक बनी हुई थी। युवक को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया।
युवक पर पत्नी से प्रेम प्रसंग के शक़ में आरोपी ने जान लेने का प्रयास किया। हमले के आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया। यह पूरा मामला कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र का है। यह घटना बिधनू थानाक्षेत्र के गंगापुर महादेवन मंदिर के पास की है।