कानपुर देहात : संदिग्ध हालत में किसान के घर में लगी आग, मौके पर दो मासूम की हुई मौत

पडोसी के घर में लगी आग को देख बगल के घर में मौजूद पड़ोसियों ने पत्नी और बच्चों को बाहर निकालने के साथ आग बुझाना शुरू कर दिया....

उत्तर प्रदेश के कानपूर देहात से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां, अज्ञात कारणों के चलते रविवार यानी 7 अप्रैल के दोपहर 3 बजे एक किसान के घर के ऊपर रखे छप्पर में अचानक आग लग गई। इस आग में 1 महिला और 3 बच्चों के झुलसने की खबर मिली है। हालांकि, पडोसी के घर में लगी आग को देख बगल के घर में मौजूद पड़ोसियों ने पत्नी और बच्चों को बाहर निकालने के साथ फायर ब्रिगेड को सूचना देकर आग बुझाना शुरू कर दिया।

पूरा मामला कानपुर देहात के भूठा गांव का है। जहां, आज दोपहर तीन बजे के करीब सोनू नायक नाम के एक व्यक्ति के घर की छप्पर में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। जिस समय ये घटना हुई उस समय सोनू की पत्नी रीना नायक उम्र 35 वर्ष, बेटा गौरव उम्र 5 वर्ष, बेटी गौरी उम्र 3 वर्ष, अदिति उम्र 1 वर्ष छप्पर के नीचे सो रहे थे। ऐसे में सोते समय उनको आग लगने का पता नहीं चला और वो लोग बुरी तरह झुलस गए। दूसरी तरफ सोनू के घर से लपटे उठती देख पड़ोसियों ने पत्नी और बच्चों को बाहर निकाल फायर ब्रिगेड को सूचना देकर आग बुझानी शुरू की।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायलों को सीएचसी भेजा गया। जहां से चारों को जिला अस्पताल रेफेर कर दिया गया। इस बीच डॉक्टर ने गौरी और अदिति को मृत घोषित कर दिया। वहीं मामला का सज्ञान मिलते ही मौके पर डेरापुर तहसील के आधिकारी और पुलिस पहुंची। बता दें, घटना के पीछे पीड़ित परिजनों ने गांव के दबंग प्रधान समेत चार लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया है।

Related Articles

Back to top button