कानपुर: बीरू हत्याकांड का मास्टरमाइंड राजू अग्रवाल अरेस्ट, पहले भी भाड़े के हत्यारों से करा चुका है हत्याएं

कानपुर में बजरंगी उर्फ वीरु मौर्या की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्याकांड में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए सभी शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिन पर दर्जनों मुकदमे गंभीर धाराओं में विभिन्न थानों में दर्ज है।

कानपुर. कानपुर में बजरंगी उर्फ वीरु मौर्या की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्याकांड में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए सभी शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिन पर दर्जनों मुकदमे गंभीर धाराओं में विभिन्न थानों में दर्ज है।

जानकारी के अनुसार 29 दिसंबर को बाबूपुरवा के अजीतगंज स्थित एक प्लाट को लेकर चल रहे विवाद में मारपीट हुई थी। इलाज के दौरान घायल बजरंगी की अगले दिन मौत हो गई थी। पुलिस ने मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाकर मामले की जांच शुरु की। मृतक वीरु प्लंबरिंग के साथ ही प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। इसी बीच थाना बाबूपुरवा के अजीतगंज स्थित प्लाट जो कि राजू अग्रवाल का है। इसी प्लाट को लेकर बजरंगी उर्फ वीरु का राजू और दीपक से विवाद चल रहा था। 29 दोनों पक्षों के बीच विवाद और मारपीट हुई। जिसमें बजरंगी घायल हो गया था।

पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस के हाथ एक कॉल रिकॉर्डिंग लगी। जिसमें गोविंद नगर के राज अग्रवाल के पास पुलिस पहुंची। तब पुलिस को लेन-देन के विवाद की जानकारी मिली। उसके बाद राजकुमार की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में शामिल दोनों अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में दीपक कनौजिया और राजकुमार के ऊपर एक दर्जन से ज्यादा गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पूरे मामले में पुलिस ने तीन हत्या आरोपी दीपक कनौजिया, राजकुमार अग्रवाल और योगेश को हत्या में गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Back to top button
Live TV