रिपोर्ट- दीपक फुलेरा
उधम सिंह नगर: मौसम विभाग ने उधम सिंह नगर सहित कई जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. बीती रात से ही खटीमा इलाके में भारी बरसात हो रही है. वही खटीमा नगर से होकर बहने वाले ऐंठा व खंकरा बरसाती नाले अपने उफान में बह रहे है. बरसात की वजह से खटीमा के कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई है. बरसात की वजह से खटीमा के उपजिला चिकित्सालय परिसर में जहां पानी भर चुका है वही अस्पताल को जाने वाला मार्ग भी जलमग्न होने की वजह से अस्पताल आने वाले स्थानीय लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
खटीमा नगर की कई निचली कलोनियां सहित शहर का रिलायंस पेट्रोल पंप भी जल भराव की वजह से तालाब बना हुआ नजर आ रहा है इसके अलावा लगातार बरसात की वजह से खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट भी खटीमा तहसील स्थित बाढ़ कंट्रोल रूप से पूरे तहसील क्षेत्र में जलभराव की स्थिति पर नजर बनाये हुए है.
साथ ही तहलील के विभिन्न इलाकों में बने बाढ़ कंट्रोल रूप में तैनात कर्मचारियों को अलर्ट मोड़ में रहने के निर्देश दिए गए है.वही बरसात से खटीमा उप जिला चिकित्सालय सहित निचले इलाको में जलभराव के सवाल पर एसडीएम द्वारा नगर पालिका को जल निकासी के निर्देश दिए जाने के साथ जल भराव कि स्थिति पर नजर बनाए रखने की बात कही गई है. फिलहाल एसडीएम खटीमा के अनुसार भारी बरसात में खटीमा में किसी भी तरह की अप्रिय घटना सामने नही है. लेकिन लो लाइन एरिया में जल भराव की सूचनाएं जरूर सामने आई है. जिनमे प्रशासन नजर बनाए हुए है.