जानिये, कौन हैं ट्विटर के नए CEO पराग अग्रवाल? IIT Bombay में कर चुके हैं पढ़ाई…

सोमवार को सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने कंपनी के अपने टेक्नोलॉजी हेड (Technology Head) पराग अग्रवाल को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद पर पदोन्नत (Promote) किया। पराग अग्रवाल ने पूर्व सीईओ जैक डोर्सी की जगह ली। सीईओ के पद के लिए सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने बड़े नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ऐप्पल (Apple), अमेजन (Amazon) और अल्फाबेट (Alphabet) के उत्कृष्ट अधिकारियों का चयन करने का प्रयास किया था।

पराग अग्रवाल ने लगभग एक दशक पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में ट्विटर के साथ अपने करियर कि शुरुआत की थी। उन्हें अक्टूबर 2017 में मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी नियुक्त (Chief Technical Officer) किया गया था। ट्विटर को व्यापक बनाने में इनका बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने ट्विटर की तकनीकी रणनीति का निरीक्षण किया और कंपनी में मशीन लर्निंग के उपयोग को आगे बढ़ाते हुए सॉफ्टवेयर विकास की गति में अभूतपूर्व सुधार किया।

अग्रवाल के LinkedIn प्रोफाइल के अनुसार, इन्होने ट्विटर में शामिल होने से पहले, माइक्रोसॉफ्ट, याहू और एटी एंड टी लैब्स की शोध इकाइयों में काम किया था। दिसंबर 2019 से, अग्रवाल ट्विटर पर अपमानजनक और भ्रामक जानकारी के प्रसार को रोकने के लिए ओपन सोर्स आर्किटेक्ट्स, इंजीनियरों और डिजाइनरों की एक स्वतंत्र टीम के साथ प्रोजेक्ट Bluesky पर भी काम कर रहे हैं।

बता दें कि अग्रवाल स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में पीएच.डी. धारक हैं। इससे पहले इन्होने और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (IIT Bombay) से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी।

भारतीय मूल के नागरिक पराग अग्रवाल को ट्विटर के नए सीईओ के रूप में उन्हें मिली पदोन्नति पर योग गुरु बाबा राम देव ने सोशल मीडिया साइट ‘कू’ पर पोस्ट किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है,”भारतीय मूल के आई आई टी मुम्बई से स्नातक श्री पराग अग्रवाल जी को ट्विटर के नये सीईओ बनने पर हार्दिक अभिनंदन व शुभकामनाएं।”

Related Articles

Back to top button