
बॉलीवुड में अपने ख़ूबसूरती और एक्टिंग के दम पर पहचान बनाने वाली कृति सैनन को आज कौन नहीं जानता। कृति हमेशा ही सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में रहती है। हालाँकि इस समय वो अपनी और कार्तिक आर्यन के रिश्ते को लेके सुर्ख़ियों में है। कृति और कार्तिक अपनी आने वाली फिल्म ” शहजादा ” को लेके काफी बिजी है। इसी बिच कार्तिक ने अपनी और कृति की एक फोटो पोस्ट की है जिसे लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
साथ ही फैंस दोनों के रिलेशनशिप में होने के कयास लगा रहे है।
रिलेशनशिप पर कृति का बयान
कार्तिक संग अपने रिलेशन को लेकर कृति ने कहा की काश मेरी लाइफ इतनी दिलचस्प होती जितना लोग मेरी लाइफ में दिलचस्पी लेते है कृति ने आगे कहा की ये सब चीज़े मुझे परेशान नहीं करती। कृति ने कहा की पब्लिक फिगर होना आसान नहीं है। हालाँकि कुछ चीज़े मुझे परेशान करती है। इसके साथ ही अगर बात करे उनके वर्कफ्रंट की तो कृति की बैक टू बैक फिल्मों की लाइन लगी है।कृति कि अपकमिंग फिल्म भेड़िया , गणपथ,आदिपुरुष है।