शराब पीने वाले हो जाएं सावधान, ब्रांडेड बोतलों में भरा जा रहा नकली माल

शराब स्वास्थ के लिए हानिकारक है, पर अगर शराब ही खराब है तो यह आपके लिए तुरंत ही जानलेवा बन सकती है। ताजा मामला यूपी के कन्नौज से आया है जहां शराब के ठेके पर नकली शराब बनाई जा रही थी।

होली के समय में नशेबाजी का धंधा भी खूब होता है। कुछ लोग त्योहार पर जमकर शराब पीते हैं जिसकी वजह से कई घटनाएं भी होती हैं। शराब स्वास्थ के लिए हानिकारक है, पर अगर शराब ही खराब है तो यह आपके लिए तुरंत ही जानलेवा बन सकती है। ताजा मामला यूपी के कन्नौज से आया है जहां शराब के ठेके पर नकली शराब बनाई जा रही थी।

नकली शराब की सूचना पर जाबकारी व पुलिस की टीम के मारा छापा तो मौके से अलग अलग कंपनी के नाम से रखी 30 पेटी शराब बरामद हुई। ये लोग ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की बोतलों में नकली माल भर रहे थे। होली पर नकली शराब बेच लाखों कमाने की तैयारी में थे। तालग्राम के तीन लोग हिरासत में लिया गया है। ठेका मालिक सहित 2 लोग फरार है। यह घपलेबाजी कन्नौज के जलालाबाद अनौगी रोड पर स्थित शराब के ठेके में हो रही थी।

होली को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए कन्नौज पुलिस की अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। कार्यवाही के चलते 163 अपराधियो पर की गई मिनी गुंडा एक्ट की कार्यवाही, 6 पर की गई गुंडा एक्ट की कार्यवाही, जिले में 4 दिन में हो चुकी -346 पर मिनी गुंडा की कार्यवाही, 56 अपराधियो पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही, 24 अपराधियो की खुल चुकी हिस्ट्रीशीट 18 अपराधियों पर लग चुका गैंगेस्टर, 4 अपराधियो को किया जा चुका जिला बदर, जिले के एसपी कुँवर अनुपम सिंह ने बताया होली को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button
Live TV