Lok Sabha 2024 : लोकसभा का चुनावी संग्राम, 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान आज

उत्तर प्रदेश की बात करें तो सहारनपुर, कैराना, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत में वोटिंग है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

Lok Sabha 2024 : आज से लोकसभा चुनाव का महासंग्राम शुरु हो रहा है. आम चुनाव के लिए मतदान शाम छह बजे तक चलेगा. इस दौरान देश की कुल 102 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे .जिसमें उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटें शामिल हैं.

बता दें कि पहले चरण में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान है. पहले चरण में तमिलनाडु की 39, उत्तराखंड की 5, अरुणाचल प्रदेश की 2, मेघालय की 2, अंडमान की एक, मिजोरम की 1, नागालैंड की 1, पुडुचेरी की 1, सिक्किम की 1 और लक्षद्वीप की एक सीट पर वोटिंग होगी. इसके अलावा राजस्थान की 12, एमपी की 6, असम और महाराष्ट्र की 5-5 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, बिहार की चार, पश्चिम बंगाल की 3, मणिपुर की 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ की 1-1 सीट पर वोटिंग होगी.

उत्तर प्रदेश की बात करें तो सहारनपुर, कैराना, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत में वोटिंग है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

8 सीटों पर 1 करोड़ 4,41,543 मतदाता, मतदान करेंगे, पहले चरण में 749 ट्रांसजेंडर मतदाता भी वोट करेंगे.8 लोकसभा सीटों पर 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. 80 में से 7 महिला प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रही है. 7693 मतदान केंद्रों के 14845 बूथों पर मतदान होगा.
65380 मतदान कर्मियों की पहले चरण में ड्यूटी लगी है.आपातकाल स्थित के लिए हेलीकॉप्टर की भी तैनाती की गई है.

मतदान केद्रों पर व्हील चेयर, वॉलिंटेयर्स मौजूद रहेंगे.मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. 18666 EVM कंट्रोल यूनिट,18734 बैलेट यूनिट की व्यवस्था की गई है.8 सामान्य प्रेक्षक, 5 पुलिस प्रेक्षक,10 व्यय प्रेक्षक तैनात है.

1272 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 150 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.103 स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट,1861 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है. शिकायत के लिए 18001801950 हेल्पलाइन नंबर जारी है.

Related Articles

Back to top button