यूपी के 8 जिलों में मतदान कल, 60 कंपनी पीएसी बल, 220 कम्पनी CAPF तैनात

आठ जिलों में कुल 248 बैरियर / नाका स्थापित किए गए हैं। प्रदेश के समस्त जनपदों में कुल 2366 बैरियर / नाका स्थापित किए गए।

लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के मतदान के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा।  प्रथम चरण का मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष और सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु व्यापक पुलिस प्रबंध किये गए हैं। प्रथम चरण के मतदान में कल 8 जिलों जनपदों- सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, कैराना, नगीना में मतदान होना है। 8 लोकसभा क्षेत्रों के 7689 मतदान केंद्रों के 14849 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा।

आठ जिलों में कुल 248 बैरियर / नाका स्थापित किए गए हैं। प्रदेश के समस्त जनपदों में कुल 2366 बैरियर / नाका स्थापित किए गए। समस्त अंतर्राष्ट्रीय व अंतर्राज्यीय बैरियर पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों से निरन्तर निगरानी व चौकसी की जा रही है। प्रथम चरण के मतदान में 6018 निरीक्षक / उ0नि0, 35750 मुख्य आरक्षी / आरक्षी, 24992 होमगार्ड, 60 कंपनी पीएसी बल तथा 220 कम्पनी CAPF बल (BSF/ITBP/CRPF/CISF/SSB/RPF) तैनात किया गया। इसके अतिरिक्त Force Multiplier के रूप में 6764 ग्राम चौकीदार व 155 पीआरडी जवान भी तैनात।

प्रथम चरण से सम्बन्धित सभी आठ जनपदों में 348 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 459 स्टेटिक सर्विलांस टीम तथा 55 क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है।  निरंतर चौकसी, सतर्कता तथा चेकिंग की कार्यवाही जारी है। प्रदेश के सभी जनपदों में कुल 1824 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 1470 स्टेटिक सर्विलांस टीम तथा 459 क्यूआरटी टीम का गठन कर चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि, प्रथम चरण के मतदान को स्वतन्त्र, भयमुक्त व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु समस्त जनपदों में अभिसूचना तंत्र तथा सोशल मीडिया सेल को सक्रिय तथा सतर्क किया गया है। पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित चुनाव प्रकोष्ठ तथा नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सभी जनपदों से समन्वय व सूचनाओं को साझा करते हुए निरन्तर अनुश्रवण सुनिश्चित किया जा रहा है। 

Related Articles

Back to top button