लोकसभा स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को दी मंजूरी, कहा- बाद में तय होगी तारीख

विपक्षी के अविश्वास प्रस्ताव पेश करने की मांग पर लोकसभा स्पीकर की सहमति मिल चुकी है. यह प्रस्ताव कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सदन के समक्ष रखा है. फिलहाल अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कब होगी इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है.

नई दिल्ली; विपक्षी के अविश्वास प्रस्ताव पेश करने की मांग पर लोकसभा स्पीकर की सहमति मिल चुकी है. यह प्रस्ताव कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सदन के समक्ष रखा है. फिलहाल अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कब होगी इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि इस पर विस्तृत चर्चा के बाद तारीख का एलान करूंगा.

वहीं, बिहार के CM नीतीश कुमार ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को मणिपुर मुद्दे बयान देना चाहिए. पीएम मोदी सब दिन गायब रहते हैं. मणिपुर में जो भी घटना हो रही हैं, विपक्ष एकजुट होकर इस मुद्दे को उठा रहा है.

जबकि बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मीडिया से बात की है. उन्होंने कहा कि सरकार मणिपुर के मामले पर चर्चा के लिए तैयार है. विपक्ष नहीं चाहता चर्चा हो.. क्योंकि अगर चर्चा होगी तो मणिपुर के साथ पश्चिम बंगाल, राजस्थान और बिहार पर भी होगी. उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्षी पार्टियों के पास बहुमत नहीं है. बहुमत हमारे पास है.

Related Articles

Back to top button