लखनऊ: LDA के 13 अफसरों-इंजीनियरों से होगी 3 करोड़ की वसूली, घटिया क्वालिटी के बनवाए थे 2 हजार मकान

घटिया क्वालिटी के 2 हजार मकान बनवाने वाले LDA के 13 अफसरों और इंजीनियरों से 3 करोड़ रुपए वसूले जाएंगे। इसके साथ ठेकेदार से भी 60 लाख के नुकसान की वसूली होगी।

लखनऊ. घटिया क्वालिटी के 2 हजार मकान बनवाने वाले LDA के 13 अफसरों और इंजीनियरों से 3 करोड़ रुपए वसूले जाएंगे। इसके साथ ठेकेदार से भी 60 लाख के नुकसान की वसूली होगी। हाईकोर्ट के आदेश पर एलडीए ने जांच शुरु की थी। इसमे दोषी पाए गए 13 अफसरों और इंजीनियरों पर कार्रवाई के लिए 26 दिसंबर को शासन को रिपोर्ट भेजी गई है।

एलडीए ने देवपुर पारा में आश्रयहीन योजना के तहत 2000-01 में रिक्शा चालकों और दैनिक कमाई वालों के लिए मकान बनवाए गए थे। HC के आदेश पर एलडीए ने प्रकरण की जांच शुरू की थी। एलडीए ने शासन को 26 दिसंबर को रिपोर्ट सौंपी थी।

आश्रयहीन योजना के तहत 2000-01 में देवपुर पारा में 59 बीघा जमीन पर बनवाए गए मकानों की गुणवत्ता का ध्यान न रखते हुए अफसरों ने अपनी जेब भरने का काम किया गया था। 2005 में तैयार मकानों की हालत कभी भी बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहा था। जिसके बाद 2014 में शासन से मंजूरी मिलने के बाद घरों को ध्वस्त करने का सिलसिला जारी है।

Related Articles

Back to top button