लखनऊ : अखिलेश यादव ने बुलाई बड़ी बैठक, लोकसभा चुनाव सहित कई अहम मुद्दों पर करेंगे मंथन

अगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में लग चुकी हैं। केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी को हारने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों ने....

अगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में लग चुकी हैं। केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी को हारने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों ने एकजुट होकर इंडिया अलायन्स बनाया है। मगर INDIA में सीटों के बंटवारे को लेकर पार्टी एकमत नहीं बना पा रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी ने भी अपनी हलचल तेज कर दी है। बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसी कर्म में आगे बढ़ते हुए आज समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लखनऊ में एक अहम बैठक बुलाई है। जिसके बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में अखिलेश लोकसभा चुनाव पर चर्चा कर सकते हैं।

सपा-RLD में बन गई बात

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कल समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच सीटों को लेकर सहमति बन गई थी।

सूत्रों के अनुसार RLD 7 से 8 सीटों पर गठबंधन में लड़ेगी। वहीं कांग्रेस के साथ सपा ने अभी तक सीटें फाइनल नहीं की हैं। दोनों ही पार्टियों के बीच सीटों पर फाइनल बंटवारा अभी भी नहीं हुआ है। ऐसे में आज अखिलेश द्वारा बुलाई गई यह बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button