लखनऊ यूनिवर्सिटी: योग फैकल्टी के 16 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, रोगियों को कराएंगे योगाभ्यास

डॉ. अमरजीत यादव ने बताया कि इन चिकित्सालयों में आने वाले मधुमेह, उच्च रक्तचाप,मोटापा,जोड़ों के रोग,दमा,अनिद्रा,तनाव इत्यादि के प्रबंधन हेतु योग प्रशिक्षक रोगियों को योगाभ्यास सिखायेंगे।

लखनऊ विश्वविद्यालय के  फैकल्टी ऑफ़ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन के 16 पूर्व छात्र/छात्राओ का आयुष विभाग, उ.प्र. शासन के अंतर्गत संचालित राजकीय होम्योपैथिक  चिकित्सालयों में योग प्रशिक्षक के रूप में चयन विगत दिनों में हुआ है।

इन रोगियों को योगाभ्यास सिखायेंगे

कॉर्डिनेटर डॉ. अमरजीत यादव ने बताया कि इन चिकित्सालयों में आने वाले मधुमेह, उच्च रक्तचाप,मोटापा,जोड़ों के रोग,दमा,अनिद्रा,तनाव इत्यादि के प्रबंधन हेतु योग प्रशिक्षक रोगियों को योगाभ्यास सिखायेंगे।

इन छात्रों का हुआ चयन

डॉ.अर्चना वर्मा,मीनाक्षी सिंह,सीमा यादव,सविता वर्मा,अंजलि महतो,सरिता रावत,अनीता,सौम्या अग्निहोत्री,सुमित गौतम,कौशल किशोर,प्रेम कुमार,दुर्गेश गौड़,गुरुदेव कुमार,बॉबी ख़ान,महेश कुमार का चयन हुआ।

Related Articles

Back to top button