मध्य प्रदेश: वल्लभ भवन में लगी भीषण आग, मदद के लिए बुलानी पड़ी Indian Army

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार ये आग इमारत की तीसरी मंजिल में लगी थी, जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया।

मध्य प्रदेश के भोपाल से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां राज्य सचिवालय वल्लभ भवन में शनिवार यानी 9 मार्च की सुबह भीषण आग लगने से अफरा तफरी का महल बन गया। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार ये आग इमारत की तीसरी मंजिल में लगी थी, जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। इस दौरान आग के चलते बिल्डिंग में कई लोगों के फंसे होने की खबर सामने आ रही है।

इस बीच हादसे की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुँच आग पर काबू पाने लिए कड़ी मस्सकत कर रहे हैं। आग के फैलने की वजह से टीम अब तक बस दूसरी और तीसरी मंजिल की आग पर काबू कर पाई है। मगर चौथी मंजिल पर लगी आग पर टीम अबतक काबू पाने में नाकामयाब रही है। खबर है कि अब आग पर काबू पाने के लिए आर्मी भी बुलाई गई है।

गौरतलब है कि जिस भवन में आग लगी है वो वल्लभ भवन प्रदेश शासन का सबसे महत्वपूर्ण कार्यालय है। जहाँ पर मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों के दफ्तर भी मौजूद हैं। ऐसे में इस आग के चलते यहां मौजूद सरकारी विभागों से जुड़े अहम दस्तावेजों को खासा नुकसान पहुँच सकता है।  

Related Articles

Back to top button