माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की फिर बढ़ीं मुश्किलें, अब इस मामले में दोषी करार…

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मुश्किलें लागातार लगातार बढ़ती जा रही है. बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी एक और मामले में दोषी करार दिए गए

Desk : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मुश्किलें लागातार लगातार बढ़ती जा रही है. बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी एक और मामले में दोषी करार दिए गए. ऐसे में मुख्तार अंसारी को इस बार फर्जी शस्त्र मामले (Arms Act Case) में दोषी करार दिया गया है. वराणसी एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार को दोषी ठहराया है. फैसला एमपी एमएलए कोर्ट के जज अवनीश गौतम की अदालत ने फैसला सुनाया है.

बता दें कि मुख्तार अंसारी इस समय बांदा जेल में बंद हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेल में ही मुख्तार असांरी की पेशी की गई है. 35 साल पहले फर्जीवाड़ा कर दोनाली बंदूक का शस्त्र लाइसेंस प्राप्त करने के मामले में मुख्तार को विशेष न्यायाधीश (MP-MLA) अवनीश गौतम की अदालत ने दोषी करार दिया है.

अब इस मामले में मुख्तार अंसारी कल यानी कि 13 मार्च को सजा सुनाई जाएगी. माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के खिलाफ यह तीसरा मुकदमा होगा, जिसमें अदालत द्वारा कल सजा सुनाई जाएगी. हालांकि इससे पहले अवधेश राय हत्याकांड के साथ-साथ कोयला व्यवसायी नंद किशोर रुंगटा के भाई महावीर प्रसाद रूंगटा को धमकाने के मामले में वराणसी की एमपी एमएलए कोर्ट ने सजा सुना चुकी है.

Related Articles

Back to top button