महात्मा गांधी की पुण्यतिथि: राहुल गांधी का हिंदुत्व पर निशाना बोले- एक हिंदुत्ववादी ने गाँधी जी को गोली मारी थी…

आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हे याद कर नमन कर रहा है। वही, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर उन्हे याद कर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट के माध्यम से राहुल गांधी ने हिंदुत्व पर निशाना साधते हुए कहा, ‘एक हिंदुत्ववादी ने गाँधी जी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गाँधी जी नहीं रहे। जहाँ सत्य है, वहाँ आज भी बापू ज़िंदा हैं!’

आपको बता दें, आज का दिन शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री, राजधानी दिल्ली पहुंचते हैं और गांधी जी के योगदान को याद करते हुए राजघाट स्थित उनकी समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस दौरान पूरा देश बापू को याद कर दो मौन रखता है।

वही, कुछ लोग पुज्यनीय राष्ट्रपिता का अपमान करने में लगे हुए है। बता दें आज राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि के दिन भी बापू पर विवादित टिप्पणी सामने आई है। छत्तीसगढ़ के बाद अब यूपी के प्रयागराज के धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया गया है। वाराणसी की काशी सुमेरु पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने बापू को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब देश की आजादी की लड़ाई लड़ने वाले तमाम लोग शहीद हो गए तो आखिर महात्मा गांधी को कभी कोई चोट क्यों नहीं आई।

Related Articles

Back to top button