उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 25 IAS,PCS अफसरों के हुए तबादले, देखें किसे कहां मिली तैनाती ?

उत्तराखंड शासन ने 25 आईएएस,पीसीएस अफसर के तबादले किए है। कई दिनों से प्रस्तावित तबादले पर आखिरकार मोहर लग गई है। मनोज गोयल को अपर सचिव ग्राम में विकास बनाया गया, संदीप तिवारी को एचडी केएमवीएन बनाया गया। वरुण चौधरी को नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार बनाया गया अभिनव शाह को सीडीओ चमोली बनाया गया। नंदन कुमार को सीडीओ पिथौरागढ़ बनाया गया।

देहरादून. उत्तराखंड शासन ने 25 आईएएस,पीसीएस अफसर के तबादले किए है। कई दिनों से प्रस्तावित तबादले पर आखिरकार मोहर लग गई है। मनोज गोयल को अपर सचिव ग्राम में विकास बनाया गया, संदीप तिवारी को एचडी केएमवीएन बनाया गया। वरुण चौधरी को नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार बनाया गया अभिनव शाह को सीडीओ चमोली बनाया गया। नंदन कुमार को सीडीओ पिथौरागढ़ बनाया गया।

उत्तराखंड में 25 IAS, PCS अफसरों के ट्रांसफर

  • मनोज गोयल अपर सचिव ग्राम्य विकास बनाए गए
  • IAS संदीप तिवारी को एमडी केएमवीएन बनाया गया
  • वरुण चौधरी नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार बने
  • अभिनव शाह को सीडीओ चमोली बनाया गया
  • नंदन कुमार को CDO पिथौरागढ़ बनाया गया
  • दीपक सैनी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मसूरी बनाया गया
  • वरुणा अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा बनाई गईं
  • IAS अनामिका डिप्टी कलेक्टर पौड़ी बनाई गईं
  • आशीष कुमार मिश्रा डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ बने

उत्तराखंड में पीसीएस अधिकारियों का तबादला

  • पीसीएस अशोक पांडेय सीडीओ नैनीताल बने
  • एलएन मिश्र अपर निदेशक शहरी विकास निदेशालय
  • श्याम सिंह मीणा अपर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग बने
  • वीर सिंह बुदियाल अपर नगर आयुक्त देहरादून
  • अनिल गर्ब्याल महाप्रबंधक उत्तराखंड परिवहन निगम
  • दयानंद सरस्वती महाप्रबंधक जीएमवीएन बनाए गए
  • भवान सिंह चलाल निदेशक मंडी परिषद रुद्रपुर बने
  • राजकुमार पांडेय डिप्टी कलेक्टर चमोली बनाए गए
  • रविंद्र कुमार जुवांठा डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार बने
  • अनिल शुक्ला डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग बनाए गए
  • स्मृता परमार उप सचिव सूचना आय़ोग देहरादून

Related Articles

Back to top button