कोरोना महामारी के कहर के बीच देश 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा। हिन्दु धर्म में इस दिन गंगा नदी में स्नान करने का खास महत्व है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लागने के लिए आते हैं। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के बढ़ते संकट के कारण गंगा स्नान करना मुश्किल होगा। तीर्थ नगरी हरिद्वार में भी करोना और नए वेरिएंट ओमीक्रोन का खतरा बना हुआ है। ऐसे में बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल बता दें कि हरिद्वार में 14 जनवरी को मकर सक्रांति के पर्व पर होने वाले गंगा स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया है।
हर की पौड़ी में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक
कोरोना के लगातार बढ़ रहे कहर के कारण उत्तराखण्ड सरकार ने हर की पौड़ी में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है। बता दें कि जनपद में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने मकर सक्रांति के पर्व पर होने वाले गंगा स्नान पर रोक लगा दी है। इस आदेश के साथ हर की पौड़ी क्षेत्र पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। इसके साथ ही ये भी कहा है कि आदेश न मानने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।