Masked Aadhar Card : ओरिजिनल की जगह इस प्रकार के आधार का करे प्रयोग, फ्रॉड होने का भी नहीं होगा रिस्क

आधार आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के तौर पर है. किसी भी प्रकार के कागज़ी कार्यवाई के लिए आधार का होना बेहद आवश्यक है. पैन कार्ड, बैंक अकाउंट, मोबाइल सिम कार्ड समेत अन्य और भी कई महत्वपूर्ण कागजात आधार से लिंक है. आधार एक तरीके से लगभग सारे कामों को बेहद आसानी से करने में हमारी मदद भी करता है.

Desk : आधार आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के तौर पर है. किसी भी प्रकार के कागज़ी कार्यवाई के लिए आधार का होना बेहद आवश्यक है. पैन कार्ड, बैंक अकाउंट, मोबाइल सिम कार्ड समेत अन्य और भी कई महत्वपूर्ण कागजात आधार से लिंक है. आधार एक तरीके से लगभग सारे कामों को बेहद आसानी से करने में हमारी मदद भी करता है.

हालाँकि आधार नंबर के काफी दुरुपयोग होते हुए भी देखे जा रहे हैं. इसको लेकर सरकार ने मास्क्ड आधार की सुविधा दी. आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक है और कई बार कई सारे लोग फ्रॉड कॉल के शिकार होकर अपने खातों में से धनराशि खो बैठते हैं. इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए केंद्र सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की और कहा कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर अपने आधार की फोटो कॉपी न जमा करें. इसके स्थान पर आप मास्क्ड आधार को उपयोग करें .इससे आधार धारक अपने आप को सुरक्षित रख सकता है. आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहें है कि मास्क्ड आधार क्या है और इसे किस तरीके से प्राप्त किया जा सकता है.

क्या है मास्क्ड आधार ?

मास्क्ड आधार भी आपका वास्तविक आधार ही है. इस आधार में और आप द्वारा उपयोग किए जा रहे आधार में फर्क ये होता है कि मास्क्ड आधार में आपके आधार नंबर के शुरुआती 8 अंक छुपे हुए होते है और अंत के 4 अंक प्रदर्शित होते हैं जबकि सामान्य आधार में 12 अंक प्रदर्शित होते हैं. इस आधार से कई धोखाधड़ी होने से बचा जा सकता है.
हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक दिशानिर्देश जारी किया था और कहा था किसी भी स्थान पर यदि आपको आधार की फोटोकॉपी देने जरुरत हो तो ओरिजल आधार के स्थान पर मास्क्ड आधार की फोटोकॉपी का उपयोग करें.

ऐसे कर सकते है मास्क्ड आधार

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से आप मास्क्ड आधार को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. मास्क्ड आधार डाउनलोड करने के लिए-

  • सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा,
  • यहां अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालने के बाद Send OTP पर क्लिक करें,
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जएगा, जिसे आपको दिए गए स्थान में भरना होगा और लॉगिन पर क्लिक करना होगा,
  • अब सर्विस सेक्शन से ‘Download Aadhar’ पर क्लिक करें,
  • अब आप ‘Do you want a masked Aadhaar?’ के विकल्प का चयन करें
  • इसके बाद आप डाउनलोड पर क्लिक करें,
  • अब आप पीडीएफ फॉर्मेट में अपना मास्क आधार डाउनलोड कर सकेंगे,
  • अंत में पासवर्ड युक्त मास्क आधार आप के सामने होगा.

ऐसे पता करे पासवर्ड

आपके द्वारा डाउनलोड किये गए मास्क्ड आधार का पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर और आपके जन्म का वर्ष होगा. इससे आप आसानी से अपने मास्क्ड आधार के पीडीएफ को ओपन कर सकेंगे. मास्क्ड आधार एक सुरक्षित महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इस मास्क्ड आधार से आप कई प्रकार के फ्रॉड के शिकार होने से खुद को बचा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button