कान्हा के रंगों से सराबोर हुई मथुरा नगरी, लठामार होली के साथ शुरु हुआ फाग महोत्सव…

हुरियारों पर बरसती हुरियारिनों की लाठियों की तड़तड़ाहट जन्मस्थान परिसर में गूंज उठी. होली का यह अद्भुत दृश्य देख कान्हा के भक्त आनंदित हो गए. यहां दिन भर चलीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने श्रीकृष्ण की लीलाओं को जीवंत कर दिया. श्रीकृष्ण-जन्मभूमि की प्रसिद्ध लठामार होली का आयोजन भव्यता के साथ किया गया.

मथुरा रंगभरनी एकादशी पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर ठाकुरजी ने भक्तों के साथ होली खेली. मंदिर परिसर में फूल, गुलाल और लठामार होली का भव्य आयोजन हुआ. बरसाना और नंदगांव के बाद रंगभरनी एकादशी के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि पर होली का आनंद बरसा. श्रीकृष्ण जन्मस्थान होली के रंग में सराबोर हो गया. आसमान में उड़ते गुलाल ने आसपास के वातावरण को भी होली के रंग में रंग दिया.

हुरियारों पर बरसती हुरियारिनों की लाठियों की तड़तड़ाहट जन्मस्थान परिसर में गूंज उठी. होली का यह अद्भुत दृश्य देख कान्हा के भक्त आनंदित हो गए. यहां दिन भर चलीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने श्रीकृष्ण की लीलाओं को जीवंत कर दिया. श्रीकृष्ण-जन्मभूमि की प्रसिद्ध लठामार होली का आयोजन भव्यता के साथ किया गया. जन्मस्थान परिसर स्थित केशव वाटिका के लीला मंच पर फाग महोत्सव में लोकगीत, भजन, रसिया, छंद आदि की प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया.

केशव वाटिका में प्रिया-प्रियतम की अलौकिक लीला के दर्शन कर उपस्थित श्रद्धालुजन अभिभूत होकर झूम उठे. संगीत की मधुर ध्वनि ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. होली पर विभिन्न नृत्य का दर्शन कर श्रद्धालुजन आनंदित हो उठे. कलाकारों ने भी अपनी सुंदर प्रस्तुति दीं. फूलों की होली, मयूर नृत्य के सुंदर दृश्य को देख भक्तों की तालियां गूंजती रहीं. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ संत गुरु शरणानंद महाराज ने मंच पर विराजमान युगल सरकार श्रीराधाकृष्ण के स्वरूप की आरती कर किया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत लठामार होली का भव्य आयोजन किया. रंगभरनी एकादशी के दृष्टिगत श्रीकृष्ण जन्मस्थान क्षेत्र में सुरक्षा का खास पहरा रहा. आसपास क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाए गए. गोविंद नगर और मुख्य द्वार पर विशेष चेकिंग के इंतजाम किए गए. वाहनों का आवागमन भी श्रीकृष्ण जन्मस्थान क्षेत्र में रोक दिया गया. मंदिर परिसर में दौरान विशेष सतर्कता बरती गई.

Related Articles

Back to top button