SC से राहत मिलते ही भड़के मौलाना तौकीर, कहा – पंचर होगी साइकिल

ईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर ने गैर जमानती वारंट और कुर्की की कार्रवाई से बचने के बाद समाजवादी पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर दिखाए हैं

बरेली: आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर ने गैर जमानती वारंट और कुर्की की कार्रवाई से बचने के बाद समाजवादी पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर दिखाए हैं। मौलाना ने कहा कि पार्टी में कई कद्दावर नेताओं को टिकट न देकर अपमान हुआ है। ऐसे में साइकिल पंचर हो सकती है।
मौलाना के खिलाफ स्थानीय अदालत से गैर जमानती वारंट और कुर्की का नोटिस जारी है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए सेशन कोर्ट व हाईकोर्ट के आदेशों पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर अगली तारीख नियत करने का आदेश दिया है।
मौलाना ने कहा कि अखिलेश यादव आरएसएस के कहने पर चल रहे हैं। मुरादाबाद से एसटी हसन का टिकट काटे जाने पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय मोर्चा से वह अपना उम्मीदवार उतारेंगे। यह भी कहा कि यदि रामपुर से आजम खान प्रत्याशी नहीं होंगे तो समाजवादी पार्टी को इसका अंजाम भुगतना होगा।

Related Articles

Back to top button