BSP के बिना नहीं गल रही पार्टियों की दाल…मायावती ने गठबंधन पर किया करारा प्रहार

बीएसपी का देश भर में अपने लोगों के तन, मन, धन के सहारे अकेले अपने बलबूते पर लोकसभा आम चुनाव लड़ने का फैसला अटल है।

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया साइट एक्स परो पोस्ट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बसपा ने कई बार स्पष्ट किया गया है, कि वह लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। लेकिन कुछ पार्टियों द्वारा झूठी अफवाह फैलाकर यह साबित कर रही है, कि बसपा के बिना उनकी दाल नहीं गलने वाली है।

बीएसपी को अपने लोगों का हित सर्वोपरि

मायावती ने कहा, आगामी लोकसभा आम चुनाव बीएसपी द्वारा किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करने की बार-बार स्पष्ट घोषणा के बावजूद आए दिन गठबंधन संबंधित अफवाह फैलाना यह साबित करता है, कि बीएसपी के बिना कुछ पार्टियों की यहाँ सही से दाल गलने वाली नहीं है। जबकि बीएसपी को अपने लोगों का हित सर्वोपरि है।

बीएसपी का फैसला अटल

उन्होंने आगे कहा, सर्वसमाज के खासकर गरीबों, शोषितों एवं उपेक्षितों के हित व कल्याण के मद्देनजर बीएसपी का देश भर में अपने लोगों के तन, मन, धन के सहारे अकेले अपने बलबूते पर लोकसभा आम चुनाव लड़ने का फैसला अटल है। लोग अफवाहों से ज़रूर सावधान रहें।

Related Articles

Back to top button