मुस्लिम प्रत्याशियों को मेयर टिकट देने पर पहली बार बोली मायावती, जनता से की ये अपील

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनितिक पार्टियां अपने अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने में लगी हुई हैं। राजनीतिक गर्मी में...

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनितिक पार्टियां अपने अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने में लगी हुई हैं। राजनीतिक गर्मी में सभी पार्टियां अपनी अपनी रोटियां सेकने के लिए तरह तरह के पैंतरे अपना रही हैं। इसी क्रम में बसपा ने मेयर चुनाव में बड़ी संख्या में मुस्लिम प्रत्याशियों को मैदान में उतारा हैं। जिसे लेकर लगातार अन्य पार्टियों में सुदबुगाहट हैं। बसपा सुप्रीमों ने इस विषय पर प्रतिक्रिया देते हुए व लोगों से अपने हित के लिए सोंचने की अपील की हैं।

बसपा प्रमुख ने अपने ट्वीट के पहले भाग में कहा, यूपी निकाय चुनाव के अन्तर्गत 17 नगर निगमों में मेयर पद के लिए हो रहे हैं। चुनाव में बीएसपी द्वारा मुस्लिम समाज को भी उचित भागीदारी देने को लेकर यहाँ राजनीति काफी गरमाई हुई है। उससे खासकर जातिवादी एवं साम्प्रदायिक पार्टियों की नींद उड़ी हुई है।

वहीं ट्वीट के अगले भाग में मायावती ने कहा, बीएसपी ’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ की नीति व सिद्धान्त पर चलने वाली अम्बेडकरवादी पार्टी है। उसी आधार पर यूपी में चार बार अपनी सरकार चलाई हैं। मुस्लिम व अन्य समाज को भी हमेशा उचित प्रतिनिधित्व दिया। लोगों से अपने हित पर ज्यादा व विरोधियों के षडयंत्र पर ध्यान न देने अपील हैं।

गौरतलब हैं कि बसपा के द्वारा मुस्लिम प्रत्याशियों के उतारे जाने के बाद बीएसपी को इसका फायदा मिले या न मिले। इसका सबसे ज्यादा नुकसान सपा को होगा। सपा जो यादव और मुस्लिम वोटर्स पर निर्भर रहती हैं। तो ऐसे भी बसपा की तरफ से मुस्लिम वोटरों का उतरा जाना सपा से मतदाताओं में बड़ी सेंधमारी साबित हो सकती हैं।

Related Articles

Back to top button