सपा के PDA को मायवती का फरफान- पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक हो जाए सावधान

अखिलेश के पिछले वर्षों की राजनीति भी इसी समीकरण के इर्द गिर्द घूमती दिख रही है।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के मुकाबले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने PDA समीकरण तैयार किया है। PDA यानी पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक का विजयी फार्मूला तैयार किया है। अखिलेश के पिछले वर्षों की राजनीति भी इसी समीकरण के इर्द गिर्द घूमती दिख रही है।

मायावती ने अपने ट्वीट में सपा के पीडीए पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि सपा द्वारा एनडीए के जवाब में पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) का राग, इन वर्गों के अति कठिन समय में भी केवल तुकबन्दी के सिवाय और कुछ नहीं। इनके पीडीए का वास्तव में अर्थ परिवार, दल, एलाइन्स है जिस स्वार्थ में यह पार्टी सीमित है। इसीलिए इन वर्गों के लोग जरूर सावधान रहें।

पूरे प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी है और लाइट की समस्या से हर कोई परेशान है। इस समय लोड और लापारवाही की वजह से यूपी में बिजली सप्लाई की व्यवस्था काफी ज्यादा खराब हो गई है। गर्मी और लाइट जाने की वजह से लोगों का हाल-बेहाल हो गया है। लाइट के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने सरकार को जमकर घेरना शुरू कर दिया है।

बसपा सुप्रीमों मायावती ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। मायवती ने ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी में पिछले कई दिनों से जारी भीषण गर्मी की आफत में राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में बिजली की ज़बरदस्त कमी ने लोगों का जीवन त्रस्त कर रखा है, जिससे बलिया व अन्य ज़िलों से मौत की खबरें अति-दुःखद। सरकार बिजली व्यवस्था तुरन्त सुधारे तथा अस्पतालों आदि में बिजली कटौती न करे।

Related Articles

Back to top button