मेरठ पुलिस का कारनामा, असहाय महिला और उसके परिवार को बनाया गैंगस्‍टर का आरोपी


मेरठ- पुलिस अपने कारनामों की वजह से अकसर चर्चा में रहती है. इन दिनों मेरठ में एक गैंगस्‍टर का मुकदमा चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस ने बागपत जिले के बरनावा में रहने वाली एक असहाय महिला और उसके परिवार पर फर्जी केस दर्ज किया था, फिर खुद ही क्लीनचिट दे दी थी. लेकिन अब पुलिस इस परिवार को गैंगस्टर एक्ट में फंसाकर खुद को बचाने की साजिशें रच रही है. जबकि पीड़ित महिला बीमार होने की वजह से खुद चल फिर भी नहीं सकती.

महिला का आरोप है कि कांग्रेस नेता नसीम कुरैशी ने लेने-देन की रंजिश में पुलिस की मिलीभगत से उसे और परिवार को फंसाया है. एसएसपी की चौखट पर पहुंचकर पीड़ित महिला अलीशा खुद को और परिवार को बचाने की गुहार लगा रही है. बता दें, पीड़ित परिवार पर गैंगस्टर लगने के बाद मेरठ एडीजी ने पूरी प्रोसेडिंग रुकवाकर जांच के आदेश दिए थे. मगर आश्चर्य की बात यह है कि जांच ठंडे बस्ते में है और निर्दोष बदहाल हैं.

Related Articles

Back to top button