विद्युतीकरण घोटाले की जांच के लिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, उच्चस्तरीय जांच की मांग

विकासखण्ड देवाल के जनप्रतिनिधियों क्षेत्र पंचायत सदस्यों और यूथ क्लब के सदस्यों ने देवाल के विभिन्न गांवों में विद्युतीकरण में हुई अनियमितता में घोटाले का अंदेशा जताते हुए उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से

रिपोर्ट- गिरीश चन्दोला

विकासखण्ड देवाल के जनप्रतिनिधियों क्षेत्र पंचायत सदस्यों और यूथ क्लब के सदस्यों ने देवाल के विभिन्न गांवों में विद्युतीकरण में हुई अनियमितता में घोटाले का अंदेशा जताते हुए उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए घोटाले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। इससे पूर्व पंचायत के सदस्यों ने देवाल बाजार में विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विभागीय अधिकारियों का पुतला दहन किया।

वर्ष 2019-20 में देवाल के विभिन्न गांवों में 27 करोड़ से अधिक की लागत से विद्युतीकरण का कार्य किया गया था। कार्य के कार्यपूर्ति प्रमाण पत्रों में ग्राम प्रधानों की फर्जी मुहर का इस्तेमाल किया गया है। जिसे लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने इसे देवाल विकासखण्ड का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए इस घोटाले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है, वहीं ज्ञापन में जनप्रतिनिधियों ने बीते दिनों कैल नदी में रहस्यमयी तरीके से 4 किशोरों के डूबने से हुई मौतों की भी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

Related Articles

Back to top button