रांझना फिल्म फेम सोनम कपूर अकसर ही चर्चा में रहती है, कभी अपनी फिल्म की वजह से तो कभी अपने स्टेटमेंट्स की वजह से। इस बार सोनम अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में है जबसे सोशल मीडिया पर सोनम ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है तबसे वो काफी लाइमलाइट में है.
सूत्रों के मुताबिक सोनम कपूर के पिता अनिल कपूर ने सोनम और आनंद के लिए एक Bohemian Themed Baby Shower का अर्रेंजमेंट किया है. इसे अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता कपूर होस्ट करेंगी.
पिंकविला के मुताबिक इस बेबी शावर में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी. जिनमे मॉम टू बी आलिया , ख़ुशी कपूर, शनाया कपूर, जहान्वी कपूर, अर्जुन कपूर, स्वरा भास्कर, क़रीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर, अमृता अरोडा, रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण, अंशुला कपूर, जैकलीन फ़र्नांडीस, नताशा दलाल, मसाबा गुप्ता, जैसी नामचीन हस्तियां शामिल होगी.
सोनम और आनंद ने 8 मई 2018 में सिख रीति रिवाज़ों से शादी की थी. सोनम के पति आनंद एक बिजनेसमैन है. दोनों की कपल फोटो अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ करती है. सोनम का ये Bohemian Themed Baby Shower 17 जुलाई को होगा. जिसके लिए सोनम के फैंस काफी खुश है,और एक्ससिटेड भी है.