सांसद उपेंद्र रावत ने जारी किया बयान, बोलें-‘जब तक निर्दोष साबित नहीं होता चुनाव नहीं लड़ूंगा’

उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी से बीजेपी सांसद उपेंद्र रावत की सोशल मीडिया पर एक वीडियों वायरल हो रही है. वायरल वीडियों में कथित तौर पर सासंद उपेंद्र रावत को बताया जा रहा है.

Desk : उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी से बीजेपी सांसद उपेंद्र रावत की सोशल मीडिया पर एक वीडियों वायरल हो रही है. वायरल वीडियों में कथित तौर पर सासंद उपेंद्र रावत को बताया जा रहा है. जिसमें एक विदेशी युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिती में नजर आ रहे है. हालांकि सासंद ने इस वायरल वीडियो को फर्जी करार दिया है.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपनी प्रत्याशियों की पहली सुची जारी की है. जिसमें राजधानी लखनऊ से सटे जिला बाराबंकी में सियासी भूचाल आ गया है. दरअसल बाराबंकी से बीजेपी ने एक बार फिर सासंद उपेंद्र रावत पर दांव खेला है. लेकिन सियासत का रुख कुछ किसी और तरफ हो गया है.

ऐसे में वायरल वीडियो के मामले में सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होनें एक्स पर किया पोस्ट कर लिखा है कि मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है, जो डीपफेक-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक द्वारा जेनरेटेड है. जिसकी एफआईआर (FIR) मैंने दर्ज करा दी है, इसके संदर्भ में मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से निवेदन किया है कि इसकी जाँच करवायी जाये. जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूँगा.ॉ

Related Articles

Back to top button