हंगामेदार रही सभागार में आयोजित नगर निगम की बोर्ड बैठक, दर्जनों प्रस्ताव हुए पास

रुड़की नगर निगम के सभागार में बोर्ड मीटिंग की बैठक आयोजित की गई। नगर निगम की यह मीटिंग मेयर गौरव गोयल की अध्यक्षता में हुई। पिछले बार की तरह यह बैठक हंगामेदार रही। हंगामेदार चली बोर्ड की बैठक में दर्जनों प्रस्ताव पास किए गए।

रुड़की नगर निगम के सभागार में बोर्ड मीटिंग की बैठक आयोजित की गई। नगर निगम की यह मीटिंग मेयर गौरव गोयल की अध्यक्षता में हुई। पिछले बार की तरह यह बैठक हंगामेदार रही। हंगामेदार चली बोर्ड की बैठक में दर्जनों प्रस्ताव पास किए गए।

बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने जलभराव, तयबाजारी, समेत आधा दर्जन मुद्दे उठाएं। पार्षदों ने आरोप लगाया कि बारिश होते ही मोहल्लों व बाजारों में जलभराव की बड़ी समस्या है जिनका समाधान नहीं किया गया। तयबाजारी का मुद्दा भी बोर्ड की बैठक में छाया रहा। पार्षदों ने तयबाजारी समाप्त करने की मांग उठाई। कई मामलों को लेकर पार्षदों ने जमकर हंगामा किया।

मेयर गौरव ने कहा कि बोर्ड की पिछली दो बैठकों में नगर के विकास के लिए जो बजट था वह पास नहीं हो पाया था। इस बार बोर्ड बजट पास होने से विकास कार्यों को गति मिलेगी। वहीं नगर आयुक्त विजय शुक्ला ने कहा कि नगर निगम रुड़की की बोर्ड मीटिंग संपन्न हुई। जिसमें जो भी प्रस्ताव थे पास किए गए।

Related Articles

Back to top button
Live TV