मुनीर आलम को पश्चिमी यूपी में PFI को मजबूत करने की मिली थी जिम्मेदारी, एड हॉक कमेटी का भी रहा है सदस्य

मुनीर आलम हिडन एजेंडा के लिए काम कर रहा था, जिसको पश्चिमी यूपी में PFI को मजबूत करने की जिम्मेदारी मिली थी।

यूपी एटीएस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एटीएस ने बुधवार को मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक सक्रिय सदस्य मुनीर आलम को गिरफ्तार किया है। मुनीर आलम हिडन एजेंडा के लिए काम कर रहा था, जिसको पश्चिमी यूपी में PFI को मजबूत करने की जिम्मेदारी मिली थी।

मुनीर आलम PFI का सक्रिय सदस्य था, PFI की एडहॉक कमेटी का सदस्य भी रहा है। मुनीर आलम मौलाना शादाब के संपर्क में आने के बाद सदस्य बना था, जो 2015 से PFI के लिए काम करने लगा था। मुनीर को PFI की तरफ से फंडिंग भी की जाती थी। यूपी एटीएस ने बताया कि आरोपी पीएफआई के प्रचार-प्रसार में लगा हुआ था और लोगों के बीच संगठन की प्रचार सामग्री भी बांट रहा था।

मुनीर आलम ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह कई बार PFI के मुख्यालय शाहीन बाग दिल्ली गया है। उसके कार्य एवं लगन को देखते हुए उसे वर्ष 2017 में PFI उत्तर प्रदेश का एड हॉक कमेटी का सदस्य बनाया गया।

Related Articles

Back to top button