“न अच्छे जूते और न अच्छा खाना…”, भारतीय गेंदबाज नटराजन ने अपने संघर्ष के दिनों को किया याद

भारतीय क्रिकेटर थंगारासु नटराजन ने शुक्रवार को तमिलनाडु के मयिलादुथुरई में एक समारोह में पेशेवर क्रिकेटर बनने के सफर के दौरान अपने संघर्षों...

भारतीय क्रिकेटर थंगारासु नटराजन ने शुक्रवार को तमिलनाडु के मयिलादुथुरई में एक समारोह में पेशेवर क्रिकेटर बनने के सफर के दौरान अपने संघर्षों को याद किया। नटराजन ने कहा कि उनके पास पहनने के लिए न तो अच्छे जूते थे और न ही वे अच्छा खाना खा सकते थे लेकिन वे सिर्फ एक ही चीज जानते थे, वो क्रिकेट ही था।

नटराजन ने मयिलादुथुरई में वीमैक्स क्रिकेट ट्रेनिंग एकेडमी का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में मयिलादुथुराई की जिला पुलिस अधीक्षक चीफ गेस्ट थीं।

नटराजन ने युवाओं को जिंदगी में महत्वाकांक्षी होने और कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। उन्होंने युवाओं को पढ़ाई पर भी ध्यान देने की सलाह दी। कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए नटराजन के साथ छात्र-छात्राओं और युवाओं ने पूरे जोश के साथ सेल्फी ली।

Related Articles

Back to top button