
बिहार की राजनीति में पोस्टरों की अहम भूमिका होती है। राजनीतिक दल पोस्टर के जरिए एक-दूसरे पर तंज कसने में पीछे नहीं रहते, लेकिन इन पोस्टरों के जरिए उनके समर्थक अपने नेताओं का समर्थन करते नजर आते हैं। राजधानी पटना में राजद कार्यालय के बाहर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के समर्थन में राजद समर्थकों ने पोस्टर लगाया।
ये पहला पोस्टर है जिसमें तेजस्वी यादव की बेटी ने भी शिरकत की है. पोस्टर में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी अपनी पत्नी राजश्री और बेटी कात्यायनी के साथ नजर आ रहे हैं. कात्यायनी अपनी माता राजश्री की गोद में हैं। उन्होंने गुड फ्राइडे का तीसरा दिन मनाया। ईसाई धर्म को मानने वाले लोग इसे ईसा मसीह के पुनर्जन्म का जश्न मनाने के लिए मनाते हैं। तेजस्वी की पत्नी राजश्री का असली नाम राहेल है। शादी के बाद उनका नया नाम राजश्री यादव रखा गया।
बिहार के डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव हाल ही में पिता बने हैं। तेजस्वी यादव के पिता बनने के बाद जहां तेजस्वी की बहनों ने उन्हें बधाई देकर जश्न मनाना शुरू कर दिया, वहीं तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने विधानसभा में खुशी जाहिर की. लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पिता बनने के बाद मिठाई का डिब्बा लेकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने पहले पार्टी नेता शक्ति सिंह यादव को मिठाई खिलाई और फिर एक-एक कर मौजूद सभी लोगों को मिठाई खिलाई। इसी के चलते तेज प्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी को पिता बनने की बधाई देते नजर आए।